Bihar Sabji Vikas Yojana: बिहार के किसानो की बल्ले बल्ले जाने सब्जी विकास योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Sabji Vikas Yojana: सब्जियों की खेती करना किसानो को ज्यादे पसंद होता हैं क्योकि यह बहुत कम लागत और कम समय में हो जाता है और अधिक मुनाफा भी देता है| सब्जियों की खेती करके किसान बहुत अच्छी कमाई कर सकता है| सब्जी की डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है जिसका किसान भाई लाभ उठाकर सब्जी कर सकती कर सकते हैं| आप भी यदि आप बिहार में रहने वाले किसान है तो बिहार सरकार आपके लिए सब्जियों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए “सब्जी विकास योजना(Bihar Sabji Vikas Yojana)” शुरू की है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं|

यह यदि आप बिहार के रहने वाले हैं आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए| इस योजना के द्वारा सब्जी की खेती करके किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं| बिहार में सब्जी की खेती भी बहुत ज्यादे किसान करते हैं| इस योजना में बिहार सरकार किसान भाईयों को सब्जी की खेती करने पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी देने वाली है जिसे किसानो को जरुर इसका लाभ लेना चाहिए|

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

सब्जी विकास योजना(Bihar Sabji Vikas Yojana): जरूरी दस्तावेज से लेकर आवेदन तक पूरी जानकारी

यदि आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए ही है| आप इस लेख में जानेगें की सब्जी विकास योजना क्या है? इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं? तथा इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे| इसके साथ ही यह भी जानेगे की इस योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी? तथा इस योजना के क्या लाभ है ? तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से जिसका किसान भाई लोग लाभ उठा सकते हैं|

सब्जी विकास योजना के उद्देश्य

बिहार सरकार की द्वारा चलाई गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को सब्सिडी देकर अलग-अलग सब्जियों के बीज और पौधे को उपलब्ध करवाना है| जिससे की किसान भाई लोग अच्छी और महंगी सब्जी की खेती कम लागत में कर सके|

इस योजना के तहत किन सब्जियों पर सब्सिडी मिलेगी

सब्जी विकास योजना गरीब किसानो की मदद के लिए किसी वरदान से कम नही हैं क्योकि इस योजना के तहत उन्हें सब्जी की खेती पर सब्सिडी मिल रही है| जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहिए| सब्जी विकास योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा कई सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जा रही हैं| जिसके बारे में जानकारी निचे दी जा रही है जिन्हें आप पढ़ सकते हैं|

  • मिर्च
  • तरबूज
  • फुलगोभी(रबी)
  • (ब्रॉक्कली(रबी)
  • शिमला मिर्च(कैप्सिकम (रबी))
  • टमाटर(रबी)
  • फुलगोभी(रबी)
  • बंधागोभी(रबी)
  • बैगन(गरमा)
  • भिण्डी(गरमा)
  • कद्दू(गरमा)
  • नेनुआ(गरमा)
  • करैला(गरमा)
  • खरबूज(गरमा)

बिहार सरकार के फल विकास योजना के अनुसार किसान भाई लोग कम से कम 1000 पौधे से लेकर अधिकतम 10000 पौधे तक लेकर खेती कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| इस योजना के अनुसार सब्जी का बीज कम से कम 0.2 एकड़ से लेकर 2.5 एकड़ तक की खेती के लिए उन्हें सब्सिडी दिया जायेगा|

इस योजना के तहत किसानो को बीज बिहार के बीज निगम पटना से मिलेगा| जबकि पौधे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से मिलेगे| इसके अलावा किसानो को सब्जियों के हाइब्रिड बीज और पौधे लगाने होंगे जिससे की अच्छी पैदवार मिल सके और किसान अधिक मुनाफा कमा सके|

Also read: Pradhanmantri Fasal Bima Yojana: जाने कैसे मिलेगा किसानों को फायदा?

सब्जी विकास योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी(Bihar sabji vikas yojana subsidy)

बिहार सरकार गरीब किसनो के लिए यह योजना शुरू की है जिससे सभी किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत क्र सकें| इस योजना के अनुसार किसान भाइयों को जो सब्जी की खेती करेंगे उन्हें कुल लागत का 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी| किसान भाईओं को इस योजना का लाभ जरुर लेना चाहिए| जिससे की उनकी आय में वृद्धि हो सके|

सब्जी विकास योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में किसानो को लाभ लेने के लिए उन्हें आवेदन करना होगा| जिसके लिए उन्हें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिसकी जानकारी निचे दी जा रही है|

  • आवेदन करने वाले किसान को भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र देना होगा|
  • आवेदन करने वाले किसान के पास दो साल की पुराणी राजस्व रशीद होनी चाहिए जो नई हो|
  • आवेदन के पास वंशावली(यदि भूमि स्वामित्व स्पष्ट नही होगा तब यह जमा करना होगा)
  • आवेदन करने वाले किसान एकरारनामा होना चाहिए|
  • आवेदक की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान की भूमि की खतौनी
  • किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो

सब्जी विकास योजना में किसान आवेदन कैसे करें?(Bihar sabji vikas yojana online apply)

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही “सब्जी विकास योजना” में किसानो को आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी निचे बताई जा रही है|

  • इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाना होगा|
  • इसके बाद उन्हें सब्जी विकास योजना वाले कॉलम पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद उनके सामने आवेदन करने के लिए फॉर्म खुलेगा|
  • इसके बाद उन्हें अपनी सभी जानकारी सही-सही उस फॉर्म में भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • इसके बाद उन्हें सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद उनका आवेदन हो जायेगा|
  • इसके बाद उन्हें आवेदन नंबर मिल जायेगा जिससे वे बाद में अपनी आवेदन की स्टेटस को चेक कर पाएंगे|
  • इसके बाद सरकार द्वारा पात्र किसानो को लाभ मिल जायेगा|

इस योजना के बारे में किसान भाई अधिक जानकारी के लिए वे सहायक निदेशक उद्यान से जाकर सम्पर्क कर सकते हैं| वहां पर उन्हें इस योजना से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रप्त हो जाएगी|

Also read: Farmer Registry 2025: ऑनलाइन आवेदन से पाएं सरकारी योजनाओं का लाभ!

सब्जी विकास योजना के लाभ(Bihar sabji vikas yojana benefits)

बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी यह सब्जी विकास योजना के बहुत लाभ है| जिन्हें निचे बताया जा रहा है|

  • इस योजना के तहत गरीबा किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं|
  • इस योजना से किसान अपनी सब्जी की खेती की शुरुवात कर कसते हैं|
  • इस योजना से वे अच्छा पैसा कम समय और कम लागत में कमा सकते हैं|
  • इस योजना से उन्हें सब्जी की खेती के लिए 75 प्रतिशत का सब्सिडी मिल जायेगा| जिससे उनकी आर्थिक सहयता मिल जाएगी|

निष्कर्ष

उम्मीद है किसान भाइयों यह लेख आपको पसंद आया होगा| अगर आप बिहार के रहने वाले किसान है तो आपको सब्जी विकास योजना लाभ फायदा जरुर उठाना चाहिए क्योकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति बद सकती है| आपने इस लेख में जान लिया है की सब्जी विकास योजना क्या है? इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसका क्या लाभ है? और इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे? जिनका आपके पास आवेदन के समय होना बहुत ही जरूरी है| खेती बाड़ी, कृषि योजना से सम्बंधित जाकरी के लिए आप कमेंट में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं |

FAQ

Q1-बिहार सब्जी विकास योजना क्या है?

उत्तर- बिहार सब्जी योजन सर्कार के द्वारा चलाई गयी है जिससे सब्जियों के बीज उलब्ध करवाना है|

Q1-Bihar Sabji Vikas Yojana के तहत कितना सब्सिडी मिलेगा?

उत्तर-इस योजना के थर बिहार सर्कार 75% अनुदान देगी|

Leave a Comment