Bihar Tissue Culture Lab Subsidy Yojana: पिछले कुछ सालों में पूरे देश में टिश्यू कल्चर वाले पौधे की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इस टिश्यू कल्चर के पौधे बहुत ही स्वस्थ होते हैं और क्वालिटी में भी बहुत अच्छे होते हैं| जिसके कारण किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है और इसके डिमांड और भी अधिक बढ़ती जा रही है| ऐसे में जो भी बिहार के किसान है उनके लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा टिशु कल्चर लैब बनाने पर बम्पर सब्सिडी दी जा रही है|
इस योजना के किस अंतर्गत जो भी किसान टिशु कल्चर लैब बनावायेंगे उन्हें सब्सिडी दी जाएगी| इस तरह से किसान टिश्यू कल्चर लैब बनावाकर के अधिक कमाई कर पाएंगे|
टिशु कल्चर लैब सब्सिडी क्या है?(Bihar Tissue Culture Lab Subsidy Yojana kya hai)
बिहार राज्य सरकार द्वारा बताया गया है कि बिहार के किसानों के लिए टिशु कल्चर लैब बनवाने पर उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है| इस योजना के तहत टिश्यू कल्चर लैब बनाने में जितने भी खर्च आएगी उसका अर्थात 50% सब्सिडी किसानों को दी जाएगी|
इस लैब में उच्च क्वालिटी के पौधे और सामान भी सस्ते दाम पर दिए जाएंगे| जिससे किसानों को अधिक लाभ होगा| किसान इससे रोग मुक्त पौधे विकसित करके अन्य किसानों को बेच सकता है जिससे वह अधिक कमाई कर पाएगा| आज के समय में टिश्यू कल्चर वाले की पौधे की डिमांड ज्यादा होने के कारण किसान खरीदना चाह रहे हैं|
टिशु कल्चर लैब क्या होता है?
टिशु कल्चर लैब नए-नए पौधों को विकसित करने काम करता है| इसके अलावा वह ऐसी पौधों को विकसित करता है जिसमें कि किसी भी प्रकार के रोग और किट नहीं लगते हैं| इसका सबसे अधिक उपयोग किसान को अच्छे से अच्छे क्वालिटी के पौधे को विकसित करके किसानों को मुहैया करवाना है| जिससे किसान टिश्यू कल्चर वाले प्लांट की खेती कर सके और अभी उत्पादन को और अधिक बढ़ा सके|
आज के समय में इसकी डिमांड बहुत ही बढ़ती जा रही है| किसान अन्य पौधे को छोड़कर टिश्यू कल्चर वाले पौधे की खेती करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे अधिक उत्पादन मिल रहा है|
टिशु कल्चर लैब में किस प्रकार के पौधे विकसित किया जा सकते हैं?
टिशु कल्चर लैब में केले, टमाटर, खीरे, मिर्ची, शिमला, मिर्च अन्य फलों के छोटे पौधे और सब्जियों के पौधे विकसित किए जाते हैं| मुख्य रूप से इस समय पपीते और केले के पौधे को सबसे अधिक विकसित किया जा रहा है|
Also read: PM Kisan ka Paisa kab Aayega: पीएम किसान सम्मान निधि के19 वीं किस्त का पैसा कब आएगा? अभी जाने
टिशु कल्चर लैब सब्सिडी योजना में आवेदन कब तक करना होगा?
बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों को टिशु कल्चर लैब बनाने के लिए जो सब्सिडी दी जा रही है उसकी आवेदन करने की तिथि अंतिम तिथि 28 फरवरी तक दी गई है| 28 फरवरी तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे| जो भी किसान टिश्यू कल्चर लैब बनाने बनवाना चाहते हैं कि 28 फरवरी तक आवेदन जरूर करवा दें| वहीं सरकार द्वारा यह भी बताया गया है कि जो भी किसान छोटे और सीमांत है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा|
टिशु कल्चर लैब क्या काम करता है?
टिशु कल्चर लैब किसानों के लिए वरदान से काम नहीं है| टिशु कल्चर लैब में नये नये किस्म के पौधे को विकसित करते हैं जो की बहुत रोग मुक्त होते हैं और बेहतर क्वालिटी के भी होते हैं| टिशु कल्चर लैब में अन्य प्रकार के पौधे पर शोध भी किया जाता है और नए-नए किस्म के पौधे भी तैयार किए जाते हैं|
टिशु कल्चर लैब के अंदर पौधों को एक कांच के बर्तन में रखा जाता है जब पौधा अंदर 15 से 25 दिन में बड़ा हो जाता है तो उसे दूसरे लैब में स्थानांतरित कर दिया जाता है| इसके बाद वह रोपाई के लिए किसानों को बेच दिया जाता है| अगर किसान टिशु कल्चर लैब की स्थापना करते हैं तो उन्हें खेती के साथ दूसरी तरीके से पैसा कमा सकते है|
Also read: Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं और पायें किसान 5 लाख का लोन
टिशु कल्चर लैब बनाने के लिए आवेदन कैसे करें?
टिशु कल्चर लैब बनाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा तभी वह सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे| इसके लिए पूरी जानकारी नीचे दी गई है|
टिशु कल्चर बनाने के लिए किसानों को सरकार के आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in जाना होगा|
- इसके बाद किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे और वहां पर किसानों को योजना की विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद किसानों को टिश्यू कल्चर लैब सब्सिडी योजना पर आवेदन करें पर क्लिक करना होगा|
- सब्सिडी योजना पर क्लिक करने के बाद किसानों के सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा|
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसानों को सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी|
- इसके बाद किसानों को उससे संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा|
- अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे|
इस प्रकार आवेदन हो जाएगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा| जिससे आप बाद में आवेदन की स्थिति को जान पाएंगे|
निष्कर्ष
यदि किसान अपने खेत की इनकम से अलग और भी अधिक इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें टिशु कल्चर लैब सब्सिडी योजना(Bihar Tissue Culture Lab Subsidy Yojana) के लिए आवेदन करना चाहिए| टिशु कल्चर लैब बनाकर किसान और अधिक इनकम कर पाएगा| इस टिश्यू कल्चर लैब से वह विभिन्न प्रकार के पौधों को विकसित करके अन्य किसानों को बेच सकते हैं जिससे कि उन्हें अधिक मुनाफा मिलेगा|
अगर किसान और अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो उन्हें बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही टिश्यू कल्चर लैब सब्सिडी में आवेदन जरूर करना चाहिए| जिससे की भी सब्सिडी का लाभ ले पाए और टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना कर सके|