Ganna Yantrikaran Yojana 2025: गन्ना किसानो को मिल रहा कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी अभी जाने

Ganna Yantrikaran Yojana 2025: किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है| जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना की शुरुआत करती रहती हैं| इसी कड़ी में गन्ना किसानों को लाभ देते हुए राज्य सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025 की शुरुआत की है| जिसके तहत गन्ना की खेती करने वाले किसानों को जो भी यंत्र गन्ना की खेती में उपयोग किए जाते हैं यदि किसान खरीदते हैं तो उस पर सब्सिडी दी जाएगी| जो भी गन्ना किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कृषि यंत्र पर सब्सिडी उठा सकते हैं|

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो भी किसान गन्ने की खेती करते हैं और उसमें कृषि यंत्र का उपयोग करते हैं| यदि वह कृषि यंत्र की खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और कृषि यंत्र को खरीद कर उस पर सब्सिडी काफी लाभ उठाना चाहिए|

गन्ना यंत्रीकरण योजना क्या है?(Ganna Yantrikaran Yojana 2025)

राज्य सरकार की ओर से गन्ना किसानों के लिए चलाया गया महत्वपूर्ण योजना है| जिससे किसानों को बहुत ही सस्ती दर पर कृषि यंत्र देना है| जिससे किसानों की लागत कम हो सके और वे अपनी आय को और अधिक बढ़ा सके| इस योजना के तहत उन सभी गन्ना किसानों को सब्सिडी देना है जो भी गन्ने की बुवाई करते हैं और उसके लिए यंत्र खरीदना चाहते हैं| उन्हें सब्सिडी दी जाएगी|

जिसकी सहायता से वे खेती को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे| चाहे गन्ने की बीज का उपचार करना हो बुवाई करना हो या खरपतवार नियंत्रण करना हो| गन्ने की खेती में उपयोग होने वाले किसी भी प्रकार के कृषि उपकरण किसानों को सब्सिडी दी जाएगी| जिससे की वे अपनी आय को और अधिक बढ़ा सके|

Also read: Paramparagat Krishi Vikas Yojana: परंपरागत कृषि विकास योजना से मिलेंगे 50000 रुपए जाने कैसे?

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत किन प्रकार के यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी?

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गन्ने की खेती में काम आने वाली विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रों जैसे गन्ने की कटाई की कृषि यंत्र, गन्ने की बुवाई के लिए कृषि यंत्र तथा और भी विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी| उन सभी की जानकारी नीचे दी गई है| जिसे आप पढ़ सकते हैं|

  • सेट ट्रीटमेंट डिवाइस (Set Treatment Device)
  • रटून मैनेजमेंट डिवाइस (Ratoon Management Device)
  • लैंड लैवलर मशीन (Land Leveler Machine)
  • शुगरकेन कटर प्लांटर (Sugarcane Cutter Planter)
  • कल्टीवेटर (Cultivator)
  • डीजल इंजन और विद्युत मोटर चालित जूसर मशीन
  • एमबी प्लाऊ (MB Plow)
  • हैंड ऑपरेटेड डिवाइस किट (Hand Operated Device Kit)
  • पॉवर वीडर (Power Weeder)
  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर (Tractor Operated Power Sprayer)
  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड राइजर/रिंग पिट डिगर/ट्रेंच ओपनर
  • सिंगल बड कटर मैन्युअल (Single Bud Cutter Manual)
  • सिंगल बड कटर पावर ऑपरेटेड

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर कितना सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी?

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है| जिसका लाभ सभी वर्ग के किसान आसानी से उठा सकते हैं| योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर उन्हें लागत का 50% सब्सिडी दी जाएगी|

वही जो भी किसान पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की किसान है उन्हें गन्ना के कृषि यंत्रों की खरीद पर 60% की सब्सिडी दी जाएगी अर्थात इन्हें सामान्य वर्ग के किसानों से 10% अधिक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा| चीनी मिल के द्वारा गन्ना यंत्र बैंक की भी स्थापना की जा रही है|

गाना यंत्रीकरण योजना में आवेदन करने के लिए किसी दस्तावेज लगेंगे?

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी| जिसकी माध्यम से किसान आवेदन कर पाएंगे| इसके लिए पूरे आवेदन करने दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी गई है| जिसे आपको आवेदन करते समय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा|

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • गन्ना कृषि यंत्र खरीद की रसीद
  • किसान का पंजीकरण संख्या
  • भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान की बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले किसान की ईमेल आईडी

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को किसानों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने पास रखना होगा और उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा|

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन कहां करें?

गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ केवल बिहार के किसान ही उठा सकते हैं जो भी किसान बिहार के निवासी हैं वह गन्ना विभाग द्वारा चलाई जा रही गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं| इसके लिए उन्हें गाना बिहार के गन्ना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

किसानों को ऑनलाइन आवेदन देते समय मोबाइल नंबर रखना जरूरी होगा| इसके अलावा जो भी किसान  कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं वे गन्ने की विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रों का चुनाव कर सकते हैं और खरीद सकते हैं| सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 तक रखी गई है| इस बीच आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ उठा सकते है|

इसके अलावा यदि किसान और भी जानकारी इस योजना से संबंधित प्राप्त करना चाहते हैं वे नजदीकी गन्ना विभाग से जाकर संपर्क कर सकते हैं और वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

निष्कर्ष

यदि किसान भाई बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गन्ना यंत्रीकरण योजना(Ganna Yantrikaran Yojana) के तहत गन्ने की किसी भी यंत्र की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए| इस योजना के तहत में 50% का लाभ आसानी से उठा सकते हैं| जिससे कि उनकी गन्ने की खेती में लागत कम होगी और अधिक मुनाफा भी होगा|

Leave a Comment