Subsidy on Agricultural Drones in Bihar: सरकार किसानों को सभी कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी देने का काम समय-समय पर करती रहती है| जिससे किसान सस्ती दर पर कृषि उपकरणों को खरीद सके और अपने खेतों के कामों को आसानी से कर सके| इसी क्रम में राज्य सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए “कृषि यंत्र अनुदान योजना” के तहत कृषि यंत्रों की लिस्ट में कृषि ड्रोन को भी शामिल किया है|
सरकार द्वारा कृषि यंत्र में कृषि ड्रोन को खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है जिसका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं और कृषि ड्रोन खरीद सकते हैं| राज्य सरकार के द्वारा किसानों को बहुत ही सस्ती दर पर कृषि ड्रोन दिया जा रहा है| राज्य सरकार द्वारा चलाई गई “कृषि यंत्रीकरण योजना” के तहत किसानों के लिए लगभग 3.65 लाख रुपए की सब्सिडी कृषि ड्रोन की खरीद पर दी जा रही है|
कृषि ड्रोन की खरीद पर(Subsidy on Agricultural Drones in Bihar)सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी मिलेगी?
सरकार द्वारा कृषि ड्रोन की खरीदने पर सब्सिडी जा रही है जिसमें राज्य के कृषि मंत्री ने “नमो दीदी योजना(Namo Didi Yojana)” के तहत ड्रोन के लिए 1261 करोड रुपए की मंजूरी दी है| जिसके अंतर्गत 2025 और 26 में 14500 समूहों को सब्सिडी कृषि ड्रोन दिया जाएगा|
सरकार द्वारा कृषि ड्रोन पर सब्सिडी देकर एक महत्वपूर्ण कदम किसान के हितों में उठाया गया है| जिसका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं| यदि किसान भाई ड्रोन खरीदने हैं तो उन्हें सरकार की ओर से 60% की सब्सिडी मिलती है जो की अधिकतम 3.65 लाख रुपए हो सकती है| किसान कृषि ड्रोन की मदद से कीटनाशक और अन्य रासायनिक खरपतवारनाशक दवाइयां का छिडकाव,खाद डालना, मछली का चारा तालाब में ड्रोन के माध्यम से ऊपर से डाल सकते हैं|
कुछ समय पहले बिहार सरकार की कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कृषि भवन की परिसर में कृषि ड्रोन के प्रयोग और कृषि क्षेत्र में इसका उपयोग के लिए प्रदर्शनी का भी उद्घाटन उन्होंने किया था| जिसमें लगभग 6 जिलों बिहार राज्य के 6 जिला सारण, भोजपुर, सिवान, पटना, नालंदा और वैशाली की प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया था|
कृषि मंत्री ने यह भी बताया है कि बिहार राज्य के सभी 101 अनुमंडल में एक-एक कृषि ड्रोन दिए जाने का प्रावधान किया गया है| जिससे खेती को बढ़ावा मिल सके और आसानी से किया जा सके|
किस योजना के तहत कृषि ड्रोन की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी
सरकार द्वारा चलाई जा रही “कृषि यंत्र अनुदान योजना(Krishi Yantra Anudan Yojana)” के तहत कृषि ड्रोन पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है| इस योजना के तहत किसानों को अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है और इस लिए अन्य कृषि यंत्रों के साथ ही ड्रोन पर भी खरीदने पर सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है|
किसानों को कृषि ड्रोन के द्वारा छिड़काव के शुल्क पर भी अनुदान मिलेगा
कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन का उपयोग किए जाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है| जिससे भारत के कृषि क्षेत्र में प्रगति हो रही है| भारत के “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(National Agricultural Development Scheme)” के तहत बिहार राज्य सरकार द्वारा 101 अनुमंडल में एक-एक कृषि ड्रोन देने की खरीद पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है|
वही इस योजना के तहत जो किसान खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करवाते हैं उसकी शुल्क पर भी सरकार की ओर से सब्सिडी दिया जाएगा| कृषि ड्रोन सब्सिडी योजना के तहत किसानों को छिड़काव के शुल्क का 50% या फिर अधिकतम 240 रुपए प्रति एकड़ की दर से सब्सिडी के रूप में सहायता मिलेगी|
Alsoread: किसानो के हित में PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: से होगा 1.7 करोड़ किसानो को होगा फायदा जाने अभी सबकुछ
किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर क्या-क्या लाभ होगा पूरी जानकारी
आज के समय में किसानों के बीच खेती को आधुनिक बनाने के लिए ड्रोन एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र बन चुका है जिसकी उपयोग किसान भाई खेती में कर सकते हैं और खेती को स्मार्ट बना सकते हैं| कृषि ड्रोन खरीदने पर किसानों को बहुत सारा लाभ हो सकता है| जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है|
- किसान खड़ी फसल में खाद का छिडकाव भी कर सकते हैं जिससे उन्हें पैसे की बचत होती है और बहुत ही कम मेहनत की भी जरूरत पड़ती है| इससे उनका समय भी बचता है|
- कृषि ड्रोन के माध्यम से किसान फसलों में कीटनाशक और रासायनिक दवाइयां का छिड़काव भी आसानी से कर सकता है| जिससे उसे बहुत ही कम मेहनत की जरूरत पड़ेगी और खड़ी फसल में छिड़ाकाव भी अच्छे तरीके से हो जाएगा|
- कृषि ड्रोन के माध्यम से किसान मछली के चारे को तालाब के ऊपर आसानी से डाल सकता है|
किसान भाई कृषि ड्रोन पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन कहां करें
यदि किसान बिहार राज्य के निवासी हैं तो उन्हें ड्रोन की खरीदने पर सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है जिसे मिला उठा सकते हैं| कृषि ड्रोन पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान को बिहार राज्य के सरकार के अधिकारी के वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx के फार्मर एप्लीकेशन पर जाना होगा और वहां से कृषि ड्रोन पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करवा सकते हैं| इसके अलावा ड्रोन पर सब्सिडी हेतु किसान भाई अपने नजदीकी जिला की कृषि विभाग कार्यालय में भी जाकर में संपर्क कर सकते है|
कृषि ड्रोन का उपयोग के लिए ट्रेनिंग कैसे मिलेगी?
ड्रोन दीदी योजना(Drone Didi Yojana) के तहत सरकार द्वारा कृषि का उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है| इस योजना के तहत महिलाओं को भी कृषि के क्षेत्र में तकनीकी रूप से सहयोग देना और उन्हें ड्रोन के इस्तेमाल की जानकारी देना शामिल है|
निष्कर्ष
बिहार सरकार द्वारा कृषि ड्रोन की खरीद पर दी जा रही सब्सिडी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है| जिसका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं और अपनी खेती को आसान नहीं से कर सकते हैं| ड्रोन कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कृषि उपकरण है जिसका उपयोग किसान भाइयों को करना चाहिए और अपनी खेती को आधुनिक बनाना चाहिए| इससे उन्हें पैसे और मेहनत की भी बचत होती है| इसके अलावा समय की भी बचत होती है|
आज के आर्टिकल में अपने जान लिया है कि बिहार सरकार द्वारा चलाई गई कृषि ड्रोन सब्सिडी(Subsidy on Agricultural Drones in Bihar) क्या है? तथा ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी कितना मिलेगा और कृषि ड्रोन खरीदने से क्या लाभ होगा| खेती कृषि योजना यंत्रों से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी आप कमेंट में प्रश्न पूछ कर पा सकते हैं और Farmer Tak से जुड़े रह सकते हैं|