Papita ki kheti pr Subsidy: आज के समय में बागवानी किसानों द्वारा अधिकांश क्षेत्रों में किया जाने लगा है और इसमें भी किसान भाई पपीता की खेती जरूर कर रहे हैं| पपीता एक अधिक मुनाफा देने वाली और कम लागत में हो जाने वाली फसल है| जिसकी खेती किसान भाई कर सकते हैं| बिहार सरकार पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन के रूप में सब्सिडी भी दे रही हैं|
पिछले कुछ सालों से किसान अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रकार की खेती करना प्रारंभ कर दिए हैं| जिससे की उन्हें अधिक मुनाफा कम समय और कम लागत में मिल पाए| पपीता की खेती भी उन्ही में से एक है जिसकी खेती किसान भाई कर सकते हैं| आज के समय में बिहार सरकार द्वारा पपीता की खेती में अच्छी संभावना को देखते हुए पपीता की खेती पर सब्सिडी भी दी जा रही है| जिस सब्सिडी का किसान भाई लाभ उठा सकते हैं और पपीता की खेती शुरू कर सकते है|
यदि आप भी बिहार के निवासी हैं तो आप पपीता की खेती करने के लिए बिहार सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं और अपनी इनकम को पपीता की खेती करके बढ़ा सकते हैं| आज के इस आर्टिकल में आप जानेगें की बिहार सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी जा रही है तथा इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं और आवेदन कैसे कर सकते हैं? तो चलिए जानते हैं बिहार सरकार द्वारा दी जा बागवानी मिशन योजना के तहत सब्सिडी के बारे में विस्तार से जिसका आप लाभ ले सकते हैं|
बागवानी मिशन योजना के तहत पपीता की खेती पर सब्सिडी मिल रही(Papita ki kheti pr Subsidy)
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एकत्रित बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दिया जा रहा है| जो भी किसान पपीता की खेती करना चाहते हैं और अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं वे बिहार सरकार द्वारा 75% का सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं| बाकी 15% उन्हें अपने पास से खर्च करने होंगे|
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है एकत्रित बागवानी मिशन योजना के तहत जो भी किसान भाई पपीता की खेती करना चाह रहे हैं वे इस योजना का लाभ जरूर उठाएं| जिससे कि उन्हें खेतों में कम लागत लगानी पड़े और उन्हें पपीते की खेती से अधिक इनकम प्राप्त हो सके|
Also read: बारिश हो या आंधी जाने अपने फसलों को कैसे बचाएं? किसान भाई करें तिरपाल का उपयोग और सब्सिडी भी पायें
इस योजना के तहत पपीता की खेती पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बताया गया है कि पपीता की खेती में कुल लागत 60000 रुपए हेक्टेयर की दर से तय की गई है| जिसमें किसानों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी अर्थात होने 45000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी बाकी के 15% अर्थात ₹15000 उन्हें अपने पास से खर्च करने होंगे|
इस प्रकार कि बिहार के किसान पपीता की खेती करने पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं और अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं|
पपीता की खेती पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कहां करें?
पपीता की खेती पर सब्सिडी लेने के लिए किसान भाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान भाई को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा और उसके बाद पर योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं| इसके अलावा किसान भाई अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
योजना में आवेदन कैसे करें
यदि किसान भाई के पपीता की खेती पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है|
- किसानों को सबसे पहले इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं|
- उसके बाद आप बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप जरूरी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें|
- इसके बाद से आप फिर लॉगिन करें और आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा| जिसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी को सही-सही भरना होगा|
- इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें| इस प्रकार आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं|
किसान भाइयों के लिए पपीता की खेती फायदेमंद है
बिहार के किसान पपीता की खेती कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं क्योंकि पपीता की खेती में लागत बहुत ही कम आती है| इसमें उर्वरक और खाद ज्यादा डालने की जरूरत नहीं होती है| इसमें केवल किसानों को गोबर की सड़ी हुई खाद ही डालनी होती है और थोड़ी बहुत सिंचाई करनी होती है और यह फसल तैयार हो जाती है|
जिससे किसान भाई मार्केट में कच्चे पपीते को कम से कम ₹20 किलो पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं| पपीते की खेती में पैदावार भी बहुत अधिक होती है जिससे किसान भाइयों को नुकसान नहीं होता उन्हें अधिक फायदा होता है|
निष्कर्ष
यदि यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और आप पपीता की खेती(Papita ki kheti pr Subsidy) करना चाहते हैं तो आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए| किसानों के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई गई यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ किसान भाई को जो भी बागवानी करना चाहते हैं उन्हें उठाना चाहिए| बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना से किसानों का बहुत फायदा होगा| जिसका लाभ बिहार के किसान को जरूर लेना चाहिए|