Krishi Yantra Anudan Yojana UP 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सभी किसान भाइयों आर्थिक मदद करने के लिए कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने की शुरुआत की है| जिसके अंतर्गत जो किसान भाई लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके पास कृषि यंत्र खरीदने के लिए पैसे नहीं है उन्हें सभी प्रकार के कृषि उपकरणों पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी|
इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत और वहां के आर्थिक रूप से कमजोर किसान ही उठा सकते हैं| आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है? और कैसे अप्लाई कर सकते हैं? तथा कृषि अनुदान योजना का क्या लाभ है? और क्या-क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे| तो चलिए जानते हैं इस योजना की बारे में सब कुछ|
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कृषि अनुदान योजना में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा| जिसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| इस योजना के सभी लाभ, उद्देश्य और कैसे अप्लाई करेंगे सभी जानकारी विस्तृत रूप से निचे दी गई है| जिससे फॉलो करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है?(Krishi Yantra Anudan Yojana Kya hai)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब किसान ऑन के लिए चलाई गई योजना की योजना है जिसका उद्देश्य गरीब किसानों को कृषि यंत्र खरीदने 50% की सब्सिडी देना है| इस योजना के अंतर्गत यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आप यदि कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं| इससे आपके पैसे की बचत होगी|
कृषि यंत्र अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य
Krishi Yantra Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है| जिससे किसान कृषि उपकरण खरीद कर अपनी फसलों की उत्पादन को बढ़ा सके और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सके| यह योजना किसानों की भलाई के लिए चलाई जा रही है जो किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है|
इस योजना के अनुसार किस प्रकार के कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिल रही है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है|
- पोटैटो डिगर (Potato Digger)
- सीडड्रिल मशीन (Seed Drill Machine)
- हैरो (Harrow)
- ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (Tractor Mounted Sprayer)
- कल्टीवेटर (Cultivator)
- मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर (Multicrop Thresher)
- लेजर (Laser)
- लैंड लेवलर (Land Leveler)
- रीपर कम बाइंडर (Reaper cum Binder)
- एमबी प्लाऊ (MB Plough)
- पॉवर चैफ कटर (Power Chaff Cutter)
- स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper)
- ऑयल मिल विथ प्रेस (Oil Mill with Press)
- रोटावेटर (Rotavator)
- पॉवर टिलर (Power Tiller)
- पोटैटो प्लांटर (Potato Planter)
- कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester)
- मिनी राइस मिल (Mini Rice Mill)
कृषि यंत्र की बुकिंग के लिए आपको कितनी राशि जमा करनी होगी?
इसकी योजना के अंतर्गत जो भी यंत्र खरीदेंगे इसकी बुकिंग धनराशि आपको जमा करनी होगी| जिसकी जानकारी नीचे दी गई है|
- 10000 से ₹100000 तक के कृषि यंत्र की खरीद पर आपको ₹2500 राशि जमा करनी होगी|
- इससे अधिक मूल्य के कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए आपको ₹5000 की राशि जमा करनी होगी|
Also read:
Top 5 Kheti ke Liye Sabse Achcha Tractor: जो है हर किसान की पहली पसंद!
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ(Benefits of Krishi Yantra Anudan Yojana UP )
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो कृषि यंत्र सब्सिडी आपके लिए एक बेहतर लाभ पहुंचाने वाली योजना है| इसके लिए आपको योग्यता को पूरा करना होगा और आप इसका लाभ आसानी से उठा सकते है| इसकी जानकारी नीचे आपको दी गई है|
- उत्तर प्रदेश दान योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान निवासियों को ही मिलेगा|
- यह योजना मुख्य रूप से छोटे और पिछड़े किसानों के लिए शुरू की गई है जिसका वह लाभ ले सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत किसान अपने सभी कृषि उपकरणों की खरीद 50% की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं|
- इस योजना से किसानो को आर्थिक सहायता मिलेगी| जिससे वह अपने आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे| इस योजना के लाभ लेने से किसान अपने सभी कृषि के कार्यों को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे|
Also read:
Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2025: मुफ्त सौर ऊर्जा से किसान होंगे मालामाल!
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Documents required for Krishi Yantra Anudan Yojana UP)
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कृषि यंत्र अनुज अनुदान योजना का लाभ लेना है तो आप कुछ जरूरी दस्तावेज को ऑनलाइन सबमिट करना होगा जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है आप उन्हें पढ़ सकते हैं आधार कार्ड निवास प्रमाण जाति प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर आय प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक के सभी दस्तावेज को आप अपने पास रख और ऑनलाइन संपर्क करने के लिए जाएं|
कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?(How to apply online for Krishi Yantra Anudan Yojana UP 2025)
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सभी जानकारी नीचे दी गई है| जिसका पालन करके आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं|
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के कृषि अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.agriculture.up.gov.in/ ) पर जाना होगा|
- इसके बाद आप “यंत्र हेतु टोकन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा| जिसमें आपको “जिला और पंजीकरण संख्या” का चयन करना होगा|
- इसके बाद आपको जानकारी सभी जरूरी जानकारी भरकर “search” के बटन पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आप जिस भी कृषि यंत्र को लेना चाहते हैं उसके विकल्प पर आपकी करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जो की रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा| उसमे आपको सही-सही सभी जानकारियां भरनी होगी|
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा|
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी|
योजना में आवेदन करते समय ध्यान देने वाली कुछ मुख्य बातें और योग्यता
- इस योजना में यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो आपका प्रदेश निवासी होना जरूरी है|
- आप जो भी यंत्र खरीद रहे हैं तो आपको उसकी कुल मूल्य का कम से कम 50 % धनराशी जमा करने होंगे|
- इसके अलावा आपको अपनी खरीदी गई यंत्र के बिल को सीमित समय के अंदर उसे उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा नहीं तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा|
निष्कर्ष
उम्मीद है किसान भाइयों की आपको आज के इस लेख में जान लिया है की कृषि यंत्र अनुदान योजना ( Krishi Yantra Anudan Yojana UP ) क्या है? इसके क्या लाभ है? इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं? और क्या-क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे, इन सब की जानकारी आपको मिल गई होगी| यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप अपना अनुभव कमेंट में बता सकते हैं और सभी प्रकार के कृषि और खेती-बाड़ी से संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं और कोई भी प्रश्न आप पूछ सकते हैं|