Tamatar ki Variety: खरीफ का सीजन शुरू होते ही किसान भाई की टमाटर की खेती करना पसंद करते हैं क्योंकि इस समय उत्पादन अच्छा होता है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है| यदि आप भी टमाटर की अच्छी वैरायटी की खेती करते हैं तो आपको अच्छा पैदावार मिलता है| आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कि टमाटर की सबसे अच्छी वैरायटी कौन-कौन सी हैं? जिसे आप अपने खेतों में लगा सकते हैं जो आपको अधिक लाभ देंगे|
टमाटर की खेती करना किसान के लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादा देखरेख और लागत की जरूरत नहीं पड़ती है| टमाटर की कुछ ऐसी भी वैराइटीज है जिसमें ना ही रोग लगते हैं और नहीं ज्यादा कीड़े लगते हैं| जिसकी खेती करके किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|
टमाटर भारत के कई राज्यों में उगाया जाता है| मुख्य रूप से टमाटर की खेती उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, राजस्थान जैसे राज्यों में अधिक मात्रा में की जाती है| टमाटर की फसल लगभग 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है| भारत में टमाटर की 1000 किस्में पाई जाती है जिनमें से कुछ ही किस्में किसान उगाते हैं|
टमाटर की वैराइटीज की लिस्ट(Tamatar ki Variety List):
किसानों को टमाटर की खेती से फायदा हो इसलिए भारत सरकार द्वारा टमाटर की नई-नई वैरायटी को विकसित किया जाता है जिससे की पैदावार अच्छी हो सके| अगर आप भी टमाटर की खेती करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको टमाटर की खेती के लिए टमाटर की अच्छी वैरायटी का चुनाव करना चाहिए जिससे कि टमाटर की पैदावार अधिक हो और आपको अधिक लाभ हो सके|
टमाटर की सभी अच्छी वैराइटीज की लिस्ट नीचे दी जा रही है जिसे आप अपने खेतों में बुवाई कर सकते हैं|
1.SAAHO TOMATO SEEDS [TO-3251]
टमाटर की इस वैरायटी के फल गोल आकार के होते हैं तथा इसके फलों का रंग लाल होता है| टमाटर के इस वैरायटी के एक फल का वजन 80 से 100 ग्राम के बीच होता है| इस टमाटर की बुवाई आप रबी, खरीफ और गर्मी तीनों मौसम में कर सकते हैं| टमाटर की यह वैरायटी रोपाई के 65 से 70 दिन के बाद फल देना शुरू कर देता है| यदि बात करें इसके उत्पादन की तो इसका उत्पादन 25 से 40 टन प्रति एकड़ की दर से हो जाता है|
2.ABHILASH TOMATO SEEDS
टमाटर की इस वैरायटी के फलों का वजन 80 से 100 ग्राम के बीच होता है| इस टमाटर के फलों का रंग गहरा लाल होता है| इसकी बुवाई आप खरीफ, रबी और गर्मी तीनों मौसम में कर सकते हैं| टमाटर की यह वैरायटी रोपाई के 65 से 70 दिन के बाद फल देना शुरू कर देते हैं|
Also read: Broccoli ki Top Variety: ब्रोकली की ये 7 वैरायटी की करे खेती मिलेगी बम्पर उत्पादन और लाखों कमाए
3.दिव्या
दिव्या टमाटर की सबसे अच्छी वैरायटी में से एक है जिसे की आप अपने खेतों में बुवाई कर सकते हैं| टमाटर की यह किस्म हाइब्रिड किस्म की टमाटर है जो की रोपाई के 75 से 90 दिन के बाद फल देना शुरू कर देती है| टमाटर की यह वैरायटी में झुलसा और आँख सडन रोग के प्रति सहनशील है|
टमाटर की इस वैरायटी के फल लंबे समय तक रखने पर को खराब नहीं होते हैं| जिससे अधिक दूरी तक और अधिक समय ले जाया जा सकता है और अधिक समय तक रखा जा सकता है| यदि बात करें इसके पैदावार की तो इस टमाटर की वैरायटी की पैदावार 400 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से होती है|
4.पूसा गौरव (Pusa Gaurav)
टमाटर की यह वैरायटी भी खेतों में लगाने के लिए अच्छी है| इसकी पैदावार लगभग 400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से होती है| इस टमाटर के फल पूरी तरह से लाल होते हैं तथा उनके छिलके मोटे होते हैं| जिसके कारण आप इसे अधिक दूरी तक ले जा सकते हैं और यह जल्दी खराब भी नहीं होते हैं| टमाटर की इस वैरायटी की बुवाई आप खरीफ सीजन, बसंत ऋतु और गर्मी में कभी भी कर सकते हैं|
5.अर्का अभिजीत (Arka Abhijeet)
टमाटर की इस वैरायटी के पत्ते गहरे हरे रंग के होते हैं तथा उनके फलों का वजन 65 से 70 ग्राम के आसपास होता है| टमाटर की इस वैरायटी के फलों को आप दूर तक ले जाकर भंडारीत कर सकते हैं| यदि बात करें इसकी बुवाई की तो आप इसकी बुवाई खरीफ सीजन और रबी सीजन में कर सकते हैं और यह लगभग 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है| टमाटर की इस वैरायटी का पैदावार आमतौर पर 26 टन प्रति एकड़ की दर से हो जाती है|
6.अर्का रक्षक-(Arka Rakshak)
टमाटर की यह वैरायटी 140 दिन में पककर तैयार हो जाती है जिससे विभिन्न प्रकार के फूड प्रोसेसिंग में इसका उपयोग किया जाता है| टमाटर की यह किस्म एक हाइब्रिड किस्म है जो की पत्ती मोड़क विषाणु और झुलसा रोग के प्रति सहनशील होता है|
टमाटर के इस किस्म का उत्पादन लगभग 75 से 80 टन प्रति हेक्टेयर की दर से हो जाता है| इसके फल चौकोर और गोल होते हैं तथा एक फल का वजन 75 से 100 ग्राम के बीच होता है और एक गहरे लाल रंग की होते हैं| आप इस टमाटर की खेती खरीफ, रबी के सीजन में कर सकते हैं|
Also read: किसान भाई लगायें Top 10 Bhindi ki sabse acchi Variety: जो बढ़ाएंगी आपकी खेती का मुनाफा!
7.अभिनव ( Abhinav)
टमाटर की यह वैरायटी रोपाई के 60 से 65 दिन के बाद पहले तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है| इस टमाटर के फलों का वजन 80 से 100 ग्राम के बीच होता है तथा इस टमाटर के फल गहरे लाल रंग के होते हैं| इस टमाटर को आप लंबी दूरी तक ले जा सकते हैं| इस वैरायटी के टमाटर की खेती आप खरीफ के मौसम में भी कर सकते हैं|
8.अर्का मेघली (Arka Meghali)
टमाटर की यह किस्म भी खेतों में लगाने के लिए अच्छी है जिसकी उत्पादन लगभग 18 टन प्रति हेक्टेयर की दर से हो जाता है| इस वैरायटी के फलों का वजन 65 ग्राम होता है तथा यह टमाटर लगभग 125 दिन में पककर हो जाता तैयार हो जाती है| इस टमाटर की खेती आप ज्यादा बरसात वाले क्षेत्र में भी कर सकते हैं और खरीफ के मौसम में भी आप इस टमाटर की बुवाई कर सकते हैं|
9.अर्का विशेष (Arka Vishesh)
टमाटर की यह वैरायटी किसान के खेत में लगाने के लिए अच्छी है| टमाटर के इस वैरायटी का उपयोग मुख्य रूप से केचप बनाने में, सॉस बनाने तथा पेस्ट बनाने में किया जाता है| टमाटर के इस वैरायटी के फलों का वजन 70 से 75 ग्राम के आसपास होता है| इसकी यदि बात करें इसके उत्पादन 750 से 800 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से इसका उत्पादन हो जाता है|
10.अर्का अभेद (Arka Abhed)
टमाटर की यह वैरायटी एक हाइब्रिड किस्म है जिसके पत्ते गहरे हरे रंग के होते हैं तथा इस वैरायटी के टमाटर(Tamatar ki Variety) के फलों का वजन 90 से 100 ग्राम के बीच होता है| टमाटर के यह वैरायटी रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली भी होती है| आप टमाटर की इस वैरायटी की खेती करके आप 70 से 75 टन प्रति हेक्टेयर की दर से उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं|
निष्कर्ष
यदि आप अच्छी वैरायटी के टमाटर की खेती करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए वैराइटीज की लिस्ट में से आप कोई भी टमाटर की किस्म की खेती कर सकते हैं जिससे कि आपको अधिक उत्पादन मिल सके और अधिक मुनाफा कमा सके|